
Unique Visitors 4688
Page-views 6871
दोस्तों मै आपसे ऑनलाइन fraud की सच्ची घटना आपसे share करना चाहता हूँ । आप मे से अधिकांश लोग Starmaker App से परिचित होंगे । ये एक काफी बढ़िया प्लैटफ़ार्म है जिसमे गाना गाने का शौकीन व्यक्ति अपनी प्रतिभा को दिखा सकता है। साथ हे साथ आपको social networking का जरिया भी मिल जाता है। इस पर आप फ्री अकाउंट बना कर अपने गाने पोस्ट कर सकते हैं। हर भाषाओं के गानो का karaoke इसपर आसानी से मिल जाता है । इस वजह से आपको गाने के लिए अलग से साज की जरूरत नहीं रहती । साथ हे साथ जब आप गा रहे होते हैं तो गाने की lyric भी म्यूजिक के साथ चलती रहती है जिसे आप देख कर सही टाइमिंग मे गा सकते हैं। इसके अलावा सुर के उतार चढ़ाव के भी waves दिखते रहते हैं जो आपको बतलाते हैं कि कहाँ कैसे गाना है।और तो और ,जब आप सही लय मे गा रहे होते हैं तो आपको उसमे पॉइंट्स भी मिलते रहते हैं और अंत मे आपके गाने कि फ़ाइनल रेटिंग मिलती है । ये रेटिंग A++,A+,A,B,C या D हो सकती है।
One thought on “Starmaker app कस्टमर care executive बनकर ठगने की कोशिश”