Starmaker app कस्टमर care executive बनकर ठगने की कोशिश -4

Unique Visitors 4753
Page-views 6938

रोशन ने रवि से कहा कि आप अपने मोबाइल मे Anydesk app गूगल playstore से इन्स्टाल कर लें फिर दुबारा इसी नंबर पर कॉल करें। मेरे दोस्त रवि ने उस तथाकथित starmaker कस्टमर care representative रोशन की बात मान केआर अपने मोबाइल मे Anydesk app गूगल playstore से इन्स्टाल कर लिया फिर दुबारा रोशन को फोन किया। बातचीत शुरू हुई रोशन ने रवि से anydesk मे जो code था उसे share करने को कहा। कुछ हे देर मे दोनों anydesk से रिमोट assistance के लिए जुड़ गए। अब रोशन ने रवि से कहा,”आप starmaker मे 50 rupees ट्रान्सफर करो जिससे starmaker को पता चले की आप सही आदमी हो जिसका वीआईपी अकाउंट दूसरे डिवाइस पर रीचार्ज हो गया है।रवि ने अपने मोबाइल के नेट बैंकिंग App मे लॉगिन कर ट्रान्सफर करने की कोशिश की लेकिन किसी वजह से वो ट्रान्सफर फ़ेल हो गया।

One thought on “Starmaker app कस्टमर care executive बनकर ठगने की कोशिश -4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »