Unique Visitors 4690
Page-views 6873
चार पाँच घंटे बाद फिर मेरे परिचित ने दुबारा उसका WhatsApp प्रोफ़ाइल चेक किया । इस बार उस प्रोफ़ाइल मे एक बेहद स्मार्ट पुलिस की वर्दी पहने था । अब तो मेरे परिचित को शत प्रतिशत यकीन हो गया था कि वो सचमुच cybercrime थाने से संबन्धित है और मेरा परिचित इस जंजाल से छूटने के लिए पैसे का इंतजाम करने के लिए सोचने लगा। (मै आपको अपने परिचित या इस घटना क्रम से जुड़े हुए किसी भी व्यक्ति के नाम नहीं बता सकता इसके लिए मुझे क्षमा करें!)