चाचा ससुर बनकर facebook messenger के द्वारा कल्याण पदाधिकारी को ठगने की कोशिश

Unique Visitors 4212
Page-views 6385

दोस्तों मै ऑनलाइन fraud से जुड़ी हुई सच्ची घटनाओं को आपके सामने लाने की कोशिश करता रहा हूँ। आप सभी लोग Facebook messenger से परिचित जरूर होंगे । Facebook मे हम हजारों की संख्या मे दोस्त बना लेते हैं। उन मे से कई को हम personally जानते भी नहीं हैं। जो लोग बुरी नियत या ठगने की नियत से Facebook use करते हैं वे हमारे बारे मे, हमारे पोस्ट को पढ़कर ,हमारी तसवीरों को देखकर या हमारे करीबी लोगों के comments को पढ़कर जानकारी इकट्ठा करते हैं और हमे ठगने की कोशिश करते हैं। फिर मौका मिलने पर हमे अपना शिकार बना लेते हैं। धीरे धीरे लोग सजग होते जा रहे हैं और privacy setting पर ज्यादा ध्यान देने लगे हैं। बुरे लोग जब किसीको टार्गेट करते हैं तो वे Facebook मे उस target के friends लिस्ट के लोगों को पहले friend request देकर add करते हैं। और आखिर मे target को request भेजते हैं। जिस वजह से target को लगता है कि इतने सारे mutual friends हैं तो ये बंदा सर्कल से जुड़ा होगा। इस तरह से वो अपने टार्गेट से आसानी से जुड़ जाते हैं। उसके बाद वो target के करीबी लोगों के नाम से fake आई डी बना लेते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »