Unique Visitors 4589
Page-views 6771
मेरे पास कोई नहीं है। “फिर मैसेज आया “तुम मुझे अपना मोबाइल नंबर भेज दो जो बैंक अकाउंट से लिंक है। मै उसमे पहले 50 रुपया ट्रान्सफर करता हूँ । जब तुम्हारे मोबाइल मे वो पैसा चला जाएगा तो फिर तुम नुझे अपने मोबाइल से मेरे उसी नंबर पर ट्रान्सफर कर देना । “रणजीत ने ओके लिखा। पर वह सोंच मे पड़ गया। उसके चाचा ससुर कभी ‘तुम ‘ कह के उसे संबोधित नहीं करते थे। एक बार रणजीत को ख्याल आया कि फोन से बात कर ले परंतु उसने बात करने की कोशिश नहीं की। दूसरी ओर उसके चाचा ससुर काफी पैसे वाले हैं और ओहदे और रसूख मे किसी भी प्रकार कम नहीं हैं कि उन्हे दामाद से पैसे मांगने कि जरूरत पड़े । चाचा ससुर ने रणजीत के खाते मे 50 रुपये ट्रान्सफर कर दिये। जिस नंबर से ट्रान्सफर हुए थे वो नंबर रणजीत के चाचा ससुर का था ही नहीं। अब रणजीत कि बारी थी । उसी नंबर पे उसे 7000 रुपए ट्रान्सफर करने थे।