Unique Visitors 4589
Page-views 6771
दोस्तों मै आपसे online fraud से संबन्धित घटनाओं को शेयर करता हूँ । जिससे आप सजग हो जाएँ और ऐसी किसी घटना का शिकार न हों। हम मे से अधिकांश लोग facebook से जुड़े हैं । ऐसा शायद ही कोई होगा जो इंटरनेट और मोबाइल यूज़ करता हो और facebook से न जुड़ा हो। facebook से हम अपने पुराने मित्रों और सहपाठियों को भी ढूंढ लेते हैं। आज मै आपको एक सच्ची घटना बताने जा रहा हूँ जो एक Doctor के साथ घटित हुई है।