Starmaker app कस्टमर care executive बनकर ठगने की कोशिश -3

Unique Visitors 4456
Page-views 6635

रवि ने सर्च इंजिन के द्वारा starmaker का official नंबर खोज लिया। उसने उस नंबर पर फोन किया । फोन का कोई रिप्लाइ नहीं आया। थोड़ी देर के बाद उसे किसी नए नंबर से callback आया।कॉल करने वाले ने पूछा,”आपने starmaker को call किया था ?” रवि ने समझा की ये starmaker के customer care से कॉल है। रवि ने कहा,”मेरा VIP किसी दूसरे नंबर पर रीचार्ज हो गया है, वो डिवाइस मेरी पत्नी के पास रहता है । मै चाहता हूँ कि वो VIP account मेरे दूसरे नंबर पे ट्रान्सफर हो जाये जो मेरे पास रहता है। “उस customer care executive रोशन (बदला हुआ नाम) ने रवि को कहा,”बिलकुल आपकी मदद कि जाएगी । आप line पे बने रहें । सबसे पहले आपको गूगल playstore से एक app install karna होगा ।इन्स्टाल करने के बाद आप फिर से इसी नंबर पे कॉल करेंगे। फिर मै आपके VIP अकाउंट को आपके दूसरे नंबर पर एक्टिव कर दूँगा ।

One thought on “Starmaker app कस्टमर care executive बनकर ठगने की कोशिश -3

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »