चाचा ससुर बनकर facebook messenger के द्वारा कल्याण पदाधिकारी को ठगने की कोशिश-4

Unique Visitors 4688
Page-views 6871

रणजीत पैसे ट्रान्सफर करने ही वाला था कि अचानक उसके मन मे एक बार फिर से चाचा ससुर से बात करने का खयाल आया। उसने अपने मोबाइल कांटैक्ट से नंबर निकाल कर चाचा ससुर से बात की। “आपका मैसेज आया था। आप हॉस्पिटल मे हैं। “वो हड्बड़ा गए बोले ,”मै हॉस्पिटल मे! ये आपसे किसने कहा?”,रणजीत ने कहा, “आपका मैसेज आया था । आपने 7000 रुपयों की जरूरत है ,ऐसा लिखा था “चाचा ससुर ने कहा,”मै तो अपने office मे बैठा हूँ ,और मैंने ऐसा कुछ भी नहीं लिखा है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »