Spin and win मे आई-फोन जीता

Unique Visitors 4253
Page-views 6426

दोस्तों आज मै आपको एक ऑनलाइन ठगी की सच्ची घटना बताने जा रहा हूँ। ये बात पुरानी है लेकिन समझना जरूरी है क्यूंकी आप भी इस तरह ठगी के शिकार हो सकते हैं।ये बिलकुल सच्ची घटना है जो कुछ साल पहले मेरे एक दोस्त के साथ घटी। मेरा एक मित्र है राजेश।वो काफी इंटरनेट use करता है। एक दिन वो वेब ब्राउज़िंग कर रहा था तो उसके कम्प्युटर पर अचानक एक pop-up विंडो खुला

स्क्रीन पर उस popup विंडो मे एक प्राइज़ व्हील दिख रहा था । प्राइज़ व्हील के सेंटर मे एक बटन था जिसपे क्लिक लिखा था। राजेश ने उत्सुकतावश उस बटन पर क्लिक केर दिया। उसके बाद वो प्राइज़ व्हील spin करने लगा और लगभग 5 सेकंड बाद वो रुक गया और उसके बाद एक मैसेज आया ,”you won i-phone 6 इन 5000 rupees. Click to get your prize.”राजेश ने क्लिक कर दिया फिर उसमे form वाला पेज़ आया जिसमे उसे नाम ,पता,मोबाइल नंबर,ईमेल इत्यादि भरना था। राजेश ने पूरा भर दिया। फिर पेमेंट ऑप्शन आया। राजेश ने 5000 रुपये पेमेंट gateway से ट्रान्सफर कर दिये। राजेश सोंच रहा था की उसको अपने जीते हुए आई-फोन की कूरियर ट्रैकिंग डिटेल्स आएगी। लेकिन ये क्या! पेमेंट करने के बाद ये मैसेज दिखा,”thanks for participating in lottery, after lucky draw we would send you i-phone, if you win”राजेश ने अपना सिर पीट लिया। उसे लगा था कि उसने फोन जीत लिया लेकिन 5000 देने के बाद उसे पता लगा कि ये 5000 उसने लॉटरी मे भाग लेने के लिए अदा किए हैं। तो दोस्तों मई ये कहना चाहता हूँ कि जब भी कभी आपको बहुत सस्ते दामो मे कोई महंगी चीज़ मिल रही है तो सावधान हो जाना।बिलकुल यकीन मत करना।धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »