Starmaker app कस्टमर care executive बनकर ठगने की कोशिश -5

Unique Visitors 4253
Page-views 6426

ट्रान्सफर फ़ेल हो जाने पर रवि ने फिर दूसरे नेट बैंकिंग अप्प को try किया वो भी फ़ेल! रोशन ने कहा ,”कोई बात नहीं मै आपका VIP आई डी आपके इस नंबर पर सेट करने की कोशिश कर रहा हूँ । आप कॉल पर बने रहें। आप starmaker की setting मे जाइए और अपनी आईडी मे थोड़ा change करिए।”रोशन ने झूठमूठ सेटिंग के बहाने रवि को उलझाए रखा । बोला,”थोड़ा टाइम लगेगा अभी 80% अकाउंट अपडेट हो चुका है। आप line पे बने रहिए। ” अचानक रवि का ध्यान अपने मोबाइल मे नए मैसेज अलर्ट पर गया।रवि सन्न रह गया “A new beneficiary rasera created in your bank account which would be activated after four hours” .ये तो बस संयोग हे था की उस मैसेज पे रवि की निगाह पड़ गयी वरना रवि तो रोशन से बात कर रहा था और बीच बीच मे रोशन के इन्सट्रक्शन पर वो मोबाइल मे कुछ करने के लिए देख पाता। रवि का बैंक अकाउंट HACK हो चुका था और रोशन ने rasera नाम beneficiary रजिस्टर कर चुका था । अब बस उसको चार घंटे मे एक्टिवेट होना बाकी था ।

One thought on “Starmaker app कस्टमर care executive बनकर ठगने की कोशिश -5

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »